Shivsena में फूट से लेकर 2024 चुनावों तक, संजय राउत के ये तीखे जवाब आपको भी कर देंगे हैरान
ABP News Bureau | 14 Jan 2023 07:29 PM (IST)
Sanjay Raut In ABP Press Conference: एबीपी के खास क्रार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस (ABP Press Conference) में संजय राउत ने कहा कि शिंदे गुट और बीजेपी को जनता जवाब देगी. विधायक और सांसद तोड़ने से पार्टी नहीं टूटती है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी चला रहे हैं.
मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में शिंदे गुट के लोग शामिल होंगे के सवाल पर संजय राउत ने कहा, ''जो हमसे चले गए वो अब बीजेपी की राजनीति करेंगे. इसके पीछे इरादा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना को खत्म करो. ऐसा कभी नहीं होगा. आज भी पार्टी बालासाहेब ठाकरे के नाम से चलती है. महाराष्ट्र की जनता बीजेपी के इस खेल के खिलाफ है. विधायक और सांसद तोड़ने से पार्टी खत्म नहीं हो जाती.''