TV Updates: Vikrant का Accident, Neetu ने Mannat को ठहराया जिम्मेदार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 05:02 PM (IST)
टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी की बहन शीतल जोशी का विवाह देहरादून में संपन्न हुआ. शिवांगी ने शादी की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई, शीतल को फूलों की चादर तले दूल्हे के पास पहुंचाया और वरमाला की रस्म में शामिल हुईं. परिवार में खुशी का माहौल था, जहां शिवांगी ने अपने माता-पिता और भाई को भी संभाला. शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए. यह विवाह देहरादून में हुआ, जिसमें 'सास बहू और साजिश' की टीम भी मौजूद थी. वहीं, दूसरी ओर, विक्रांत का एक्सीडेंट हो गया है और नीतू ने इसका आरोप मन्नत पर लगाया है, जिसके पीछे मल्लिका की चाल है. धैर्य ने विक्रांत को बचाया, जिसे पता है कि विक्रांत उसका भाई है. जल्द ही मन्नत को पता चलेगा कि विक्रांत धैर्य का भाई है और नीतू ने उसे बचपन में चुराया था. यह खुलासा मन्नत को नीतू का बड़ा दुश्मन बनाएगा, जिससे सीरियल में बड़े मोड़ और नया ड्रामा देखने को मिलेगा.