पाकिस्तानी पीएम Shehbaz Sharif ने तो इस बार हद ही कर दी | Article 370 | Kashmir | UNGA
ABP News Bureau | 24 Sep 2022 09:14 AM (IST)
पाकिस्तान इस वक्त बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. लाखों लोग सैलाब के डायरेक्ट अटैक से बेहाल हैं..लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत को ये बदहाली नहीं बल्कि सिर्फ कश्मीर नजर आता है. संयुक्त राष्ट्र की 77वीं बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के भाषण में भी कश्मीर राग ही छाया रहा...इस बार तो शहबाज शरीफ ने हद ही कर दी.