शहबाज ने कबूल किया...भारत ने मिट्टी में मिला दिया । India Pak Conflict । Shehbaz Sharif
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 May 2025 06:53 PM (IST)
शुरू करते हैं पाकिस्तान के नए झूठ से... हर युद्ध में भारत के हाथों पिट चुके पाकिस्तान के हुक्मरान सिर्फ एक मामले में भारत को हरा सकते हैं और वो है झूठ बोलने के मामले में... ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जबसे पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है, तभी से पाकिस्तानी मंत्रियों और नेताओं के होश फाख्ता हैं...वो कुछ भी अड़म गड़म बोल रहे हैं... कभी सोशल मीडिया के हवाले से भारत के प्लेन गिराने का दावा करते हैं तो कभी फर्जी अखबार और फेक न्यूज़ के दम पर भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए तालियां बजवातें हैं झूठ बोलने वाले नेताओं की कतार में झूठों के सरदार भी शामिल हैं... हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की... जो शेखी बघारने के चक्कर में ही सही पाकिस्तान की पिटाई कबूल कर बैठे...माना है उन्होंने...हां हिंदुस्तान ने हमें बहुत पीटा