Sharad Purnima पर पूरा Ayodhya भक्ति में डूबा
ABP News Bureau | 21 Oct 2021 08:29 AM (IST)
शरद पूर्णिमा के पावन मौके पर कल अयोध्या समेत पूरे देश में व्रत रखकर और पूजा पाठ करके शरद पूर्णिमा मनाई गई. इस मौके पर अयोध्या में माहौल पूरी तरह भक्तिमय नजर आया.. शाम की आरती के बाद श्रद्धालुओं ने चंद्रमा की रोशनी में पूजा की.