'शकुनि मामा' हैं...', Nitesh Rane का Uddhav पर वार
महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे को 'शकुनी मामा' बताते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ही असली विलेन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 'सामना' अखबार में राज ठाकरे की सभा का कोई जिक्र नहीं किया गया। नितेश राणे ने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं और हिंदू समाज को खत्म करना चाहते हैं। राज ठाकरे के उस बयान पर पलटवार करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पहली से पांचवीं कक्षा तक हिंदी लागू की गई तो स्कूल बंद कर देंगे, नितेश राणे ने कहा, "स्कूल बंद करने के बजाय मदरसा बंद कर डालो ना?" उन्होंने तर्क दिया कि मदरसों में पढ़ाई नहीं होती, मराठी नहीं सिखाई जाती, बल्कि उर्दू सिखाई जाती है। नितेश राणे ने मदरसों में आतंकवादी बनने की पढ़ाई का आरोप लगाया। उन्होंने बुलडाना के एक मदरसा में यमन के नागरिकों के मिलने और मदरसों में तलवारें व जिलेटिन की छड़ें मिलने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के स्कूल बंद करने के बजाय जिहाद के माध्यम से चलने वाले मदरसों को बंद करना चाहिए, जहां हिंदुओं को खत्म करने की शिक्षा दी जाती है।