Shahdara Double Murder: Delhi डबल मर्डर केस पर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा | ABP | Breaking |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Nov 2024 01:27 PM (IST)
Shahdara Double Murder: शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र की बिहारी कॉलोनी में फायरिंग का मामला सामने आया है. हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. हमले में तीन लोगों को गोलियां लगीं, जिसमें से चाचा-भतीजे की मौत हो गई. पुलिस की शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मामले में आगे की जांच जारी है. शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे 5 राउंड गोलियां चलीं. परिवार और चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए थे. उन्होंने पहले मृतक के पैर छुए फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. गोलीबारी में 40 वर्षीय आकाश और उनके 17 वर्षीय भतीजे ऋषभ की मौत हो गई.