RSS-BJP tensions: वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताया कैसे RSS के लोग BJP के लिए करते हैं काम
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Jun 2024 07:56 PM (IST)
RSS-BJP tensions: वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताया कैसे RSS के लोग BJP के लिए करते हैं काम...लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद आज पहली बार गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. यूपी के खराब चुनाव नतीजों को लेकर दोनों के बीच होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है. अभी हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संघ नेता इंद्रेश ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया था.इससे पहले 10 जून को RSS प्रमुख मोहन भागवत ने केंद्र सरकार को एक साथ कई नसीहतें दे डालीं थी. इसी दिन RSS के मुखपत्र Organiser में छपे एक लेख में BJP पर निशाना साधा गया था..