Sengol: सपा विधायक ने की संसद से सेंगोल हटाने की मांग | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jun 2024 07:02 PM (IST)
ABP News: संसद से सेंगोल हटाने की मांग सामने आई..SP सांसद आरके चौधरी ने लिखी चिट्ठी..सेंगोल की जगह संविधान स्थापित हो- चौधरी..संविधान लोकतंत्र, सेंगोल राजदंड का प्रतीक-चौधरी.. उत्तर प्रदेश स्थित मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी द्वारा सेंगोल हटाने की चिट्ठी लिखने का मामला गरमाता जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में समाजवादी पार्टी और इंडिया अलायंस को घेरा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा- समाजवादी पार्टी को भारतीय इतिहास या संस्कृति का कोई सम्मान नहीं है. सेंगोल पर उनके शीर्ष नेताओं की टिप्पणी निंदनीय है और उनकी अज्ञानता को दर्शाती है.