सीमा हैदर का खेल हुआ खत्म, उगल रही है सारे सच
ABP News Bureau | 20 Jul 2023 07:24 AM (IST)
पबजी से प्यार, सचिन के प्यार में चार देशों की बोर्डर पार करके आई सीमा हैदर अब यूपी एटीएस के शक के घेरे में पुरी तरह से घिर चुकी हैं. कल हुई पुछताछ में सीमा हैदर ने सारे सवालों के जबाव ऐसे दिए जैसे लगा पहले से हीं उसे ट्रेनिंग देकर भेजा गया हो . ये प्यार कहानी कितनी सच है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन सीमा हैदर की प्रेम गाथाअब बहुत ही मुश्किल में पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.