Seelampur Stabbing Case: शीलमपुर मर्डर केस में 'लेडी डॉन' जिक्रा गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 Apr 2025 11:55 AM (IST)
सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के मामले में पुलिस ने 'लेडी डॉन' जिक्रा को गिरफ्तार किया है। जिक्रा का कनेक्शन हाशिम बाबा गैंग से बताया जा रहा है। वह हाशिम की पत्नी जोया की बाउंसर रह चुकी है। जिक्रा के भाई साहिल समेत कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं। कुणाल के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।