Ladakh से Arunachal Pradesh तक की 'रक्षा Report'
ABP News Bureau | 31 Oct 2021 10:42 PM (IST)
लद्दाख से लेकर अरुणाचल सीमा तक चीन भारत के साथ लगातार तनाव बरकरार रखे हुए हैं। चीन इन इलाकों में फौज की तैनाती के बाद अब नए तरह के गांव बसाने की तैयारी कर रहा है। तकनीकी भाषा में ये गांव होंगे हाइब्रिड विलेज –जिनका इस्तेमाल तनाव के वक्त सैनिक छावनी की तरह किया जा सके। ऐसे में आप सवाल पूछेंगे कि क्या भारत इसके लिए तैयार है...