'कब तक हिंदू-मुस्लिम लड़ते रहेंगे ?' SDPI की महासचिव ने धर्मगुरुओं से पूछा सवाल
ABP News Bureau | 12 Sep 2022 06:10 PM (IST)
देश को आज सुबह से जिस फैसले का बेसब्री से इंतजार था वो आ गया है। वाराणसी का ज्ञानवापी - शृंगार गौरी केस अदालत में सुनने लायक है या नहीं, इस पर आज अदालत को अपना फैसला सुनाना था और वाराणसी की जिला अदालत ने साफ कर दिया है कि ये मामला अदालत में सुनने लायक है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।