SC on Waqf Law: वक्फ कानून पर SC ने लगाई 7 दिन की रोक, कोर्ट में क्या क्या हुआ? |ABP LIVE
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Apr 2025 05:52 PM (IST)
CJI संजीव खन्ना ने कहा कि मैं चाहता हूं कि याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से सिर्फ 5 याचिकाएं ही रखी जाएं. सभी को सुनना मुमकिन नहीं है. आप लोग 1 दिन में फैसला करके बताएं कि कौन-कौन सी याचिकाएं रहेंगी. CJI ने कहा कि बाकी याचिकाओं को निस्तारित मान लिया जाएगा और अगली सुनवाई की लिस्ट में उनका नाम नहीं जोड़ा जाएगा. CJI ने कहा, "केंद्र सरकार, राज्य सरकार और वक्फ बोर्ड एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब दाखिल करें." CJI ने यह भी कहा, "1995 और 2013 के वक्फ कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट की कॉज लिस्ट (सुनवाई की सूची) में अलग से लगाई जाएंगी, ताकि उन्हें अलग से सुना जा सके." सुप्रीम कोर्ट अब अगली सुनवाई 5 मई को करेगा.