SC on Bulldozer: बुलडोजर एक्शन पर SC के फैसले के बाद चंद्रशेखर आजाद ने किया स्वागत, दी प्रतिक्रिया
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Sep 2024 04:55 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर की कार्रवाई पर सख्त रवैया अपनाते हुए रोक लगा दी है. कोर्ट ने एक अक्टूबर तक देशबर में बुलडोजर पर रोक लगाई है. इसके साथ ही इसके महिमामंडन को भी बंद करने के आदेश दिए हैं. जिस पर आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये फैसला तानाशाही रोकने वाला है.
चंद्रशेखर आज़ाद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'मैं, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भाजपा की सस्ती लोकप्रियता वाली बुलडोजर नीति के धुर विरोधी रहे. इससे कार्यपालिका द्वारा संविधान में वर्णित "शक्ति के पृथक्करण सिद्धान्त" का अतिक्रमण होता हैं और साथ ही "नागरिकों के संपत्ति के वैधानिक अधिकार" का अतिक्रमण भी.'