SC ने अजित गुट को शरद पवार का वीडियो इस्तेमाल करने से मना किया | Maharashtra Elections
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Nov 2024 02:24 PM (IST)
ABP News TV: महाराष्ट्र में घड़ी चुनाव चिन्ह को लेकर घमासान तेज हो गया है। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है, जहां अजित पवार के वकील ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। अजित पवार के वकील ने आरोप लगाया कि शरद पवार के वकील ने अजित गुट पर शरद पवार का वीडियो इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। अजित पवार गुट ने कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद शरद पवार के वीडियो का इस्तेमाल किया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अजित गुट को इस वीडियो के प्रचार-प्रसार से मना किया। इसके अलावा, अजित गुट ने चुनाव चिन्ह को लेकर विज्ञापन भी छपवाए थे, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है और फैसले का इंतजार किया जा रहा है।