'कातिल' बस से बच्चों को बचाओ | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 21 Apr 2022 08:17 PM (IST)
भारत की बात में खबर वो जो देश के हर उस माता पिता से जुड़ी है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं... आप अपने बच्चों को बस से स्कूल भेजते हैं... लेकिन स्कूल की लापरवाही से वही बस बन जाती है कातिल बस.... दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में स्कूल बस में चौथी क्लास के मासूम की मौत हो गई... स्कूल की लापरवाही ने कैसे छीन ली एक मासूम की जिंदगी... पहले ये खबर देखिए... फिर आपको स्कूल बसों की पड़ताल दिखाएंगे