Saugat-e-Modi : BJP के 'सौगात-ए-मोदी' पर RJD का NDA सरकार पर निशाना | ABP NEWS
Hindi News:सौगात ए मोदी किट को लेकर पोस्टर के जरिये राजद का केन्द्र सरकार एवं NDA पर हमलासौगात ए मोदी कीट नहीं चाहिये. सौगात देना है तो वक्फ विधेयक वापस ले लो ईद पर मोहब्बत बांटें आपस में लोगों को नहीं PM मोदी की तस्वीर है. चिराग नीतीश माँझी की भी है राजद नेत्री संजू कोहली द्वारा पोस्टर लगाया गया है दरअसल बिहार में चुनाव है. मुस्लिम राजद के पारंपरि वोटर हैं. लेकिन सौगात ए मोदी कार्यक्रम के ज़रिए BJP मुस्लिमों को अपने तरफ लाने की कोशिश कर रही है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या राजद में इसी को लेकर बचानी है की उनके वोट बैंक में सेंधमारी मारी ना हो जाए ईद पर सौग़ात ए मोदी कीट बीजेपी BJP मुस्लिमों को दे रही है. कीट मैं खाने पीने के सामान और कपड़े हैं राजद दफ्तर एवं जगह जगह लगे पोस्टरसौगात ए मोदी किट को लेकर पोस्टर के जरिये राजद का केन्द्र सरकार एवं NDA पर हमला सौगात ए मोदी कीट नहीं चाहिये. सौगात देना है तो वक्फ विधेयक वापस ले लो ईद पर मोहब्बत बांटें आपस में लोगों को नहीं PM मोदी की तस्वीर है. चिराग नीतीश माँझी की भी है राजद नेत्री संजू कोहली द्वारा पोस्टर लगाया गया है दरअसल बिहार में चुनाव है. मुस्लिम राजद के पारंपरि वोटर हैं. लेकिन सौगात ए मोदी कार्यक्रम के ज़रिए BJP मुस्लिमों को अपने तरफ लाने की कोशिश कर रही है.अब सवाल उठ रहा है कि क्या राजद में इसी को लेकर बचानी है की उनके वोट बैंक में सेंधमारी मारी ना हो जाए ईद पर सौग़ात ए मोदी कीट बीजेपी BJP मुस्लिमों को दे रही है. कीट मैं खाने पीने के सामान और कपड़े हैं राजद दफ्तर एवं जगह जगह लगे पोस्टर