Sar Tan Se Juda Slogans: Bhadohi में 'सर तन से जुदा' के नारे, पुलिस एक्शन में
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 11:50 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के भदोही में सैकड़ों मुस्लिम लड़कों ने एक जुलूस निकाला. इस जुलूस के दौरान धार्मिक नारेबाजी के बीच 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. यह घटना कानपुर में चल रहे 'आई लव मोहम्मद' विवाद के विरोध में हुए जुलूस के दौरान हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ वीडियो संज्ञान में आए हैं, जिनमें युवकों द्वारा कानपुर प्रकरण के विरोध प्रदर्शन में नारेबाजी की गई है. थाना भदोही और थाना औराई में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नारेबाजी को किसने उकसाया.