50-50 फॉर्मूले पर बोले Sanjay Raut- ढाई साल बाद NCP के सीएम को कोई वादा नहीं था
ABP News Bureau | 13 Jun 2021 10:59 AM (IST)
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम में पीएम मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद लग रहे कयासों पर रूख साफ किया है. साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लिया है. संजय राउत ने कहा, 'ऐसा दावा किया जा रहा है कि ढाई साल बाद मुख्यमंत्री पद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से दावेदारी ठोंकी जाएगी और महाविकास अघाड़ी में विवाद की चिंगारी भड़केगी. इस विवाद से राज्य में नई राजनीतिक घटनाओं में तेजी आएगी. ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है. शिवसेना को मुख्यमंत्री पद का वचन 'पांच' साल के लिए दिया गया है. मोदी-ठाकरे की मुलाकात का नतीजा वर्तमान की बजाय भविष्य की चिंता करने वाला ही साबित होना चाहिए.'