Sandeep Chaudhary: क्या वन नेशन..वन इलेक्शन संभव हैं ? C-VOTER फाउंडर को सुनिए | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Aug 2024 08:56 PM (IST)
राजीव कुमार ने कहा कि हमने वादा किया था चुनाव छोटा कराएंगे और जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. हरियाणा में एक चरण में ही मतदान होंगे जो 1 अक्टूबर को होगा और इसके नतीजे 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से देश की पूरी चुनाव प्रकिया बदल जाएगी. इससे पूरे देश में एक साथ चुनाव होंगे. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब सरकार एक साथ चुनाव कराने के फैसले पर विचार कर रही है. सबसे पहले चुनाव आयोग ने पहली बार 1983 में इस बारे में सरकार को सुझाव दिया था. उस वर्ष प्रकाशित भारत के चुनाव आयोग की पहली वार्षिक रिपोर्ट में इसका विचार आया था. इसके बाद विधि आयोग की ओर से 1999 में इसका विचार आया था.