सत्ता के लिए 'समंदर' वाली शपथ ! | Maharashtra Political Crisis | Devendra Fadnavis
ABP News Bureau | 28 Jun 2022 08:37 PM (IST)
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पैदा हुई राजनीतिक अस्थिरता के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और फिर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान पूर्व सीएम ने दोनों नेताओं से महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर चर्चा की. अमित शाह के साथ 40 मिनट तक बैठक हुई जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की कोर कमेटी की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस दिल्ली आए हैं. देखिए abpnews की यह खास वीडियो रिपोर्ट.