Sameer Wankhede की बहन ने Nawab Malik के आरोपों को गलत बताया, कहा- हमारा परिवार जांच के लिए तैयार
ABP News Bureau | 26 Oct 2021 05:09 PM (IST)
मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के तमाम आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हमारा परिवार जांच के लिए तैयार है. टारगेट करने के सवाल पर यास्मीन मलिक ने कहा, "मेहरबानी करके आप (नवाब मलिक) ट्विटर या फेसबुक को कोर्ट या जस्टिस सिस्टम न समझें. आप अपने सबूतों को लेकर कोर्ट जाएं. अगर आप अपने सबूतों को सच्चा मानते हैं तो आप कोर्ट क्यों नहीं जाते. आप ट्वीट क्यों कर रहे हैं."