Sameer Wankhede Defamation Case: शाहरुख Khan और Gauri Khan पर केस, वेब सीरीज में गलत छवि दिखाने का आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 07:46 PM (IST)
अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के खिलाफ दिल्ली में एक मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दर्ज कराया है। समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि एक वेब सीरीज में उनकी गलत छवि दिखाई गई है। इस आरोप के बाद यह कानूनी कार्रवाई शुरू हुई है। समीर वानखेड़े शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आए थे। उस मामले में आर्यन खान को पूरी तरह से बरी कर दिया गया था। अब समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान पर मानहानि का केस दर्ज करवाया है। यह मामला दिल्ली की अदालत में दर्ज हुआ है। इस घटनाक्रम से जुड़े सभी पक्षों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।