Sambhal News: संभल पहुंचा SP प्रतिनिधिमंडल, हिंसा में मारे गए परिजनों से कर रहा मुलाकात | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Dec 2024 03:13 PM (IST)
सम्भल में आज समाजवादी पार्टी (SP) का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर रहा है। इस दौरान, एसपी के प्रतिनिधि परिवारों से संवेदनाएं व्यक्त करेंगे और उनकी मदद के लिए सहायता राशि का चेक भी सौंपेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल हिंसा से जुड़ी पूरी जानकारी और घटनाक्रम की रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेगा। पार्टी के इस कदम से स्थानीय जनता को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस बैठक के बाद, एसपी नेतृत्व के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।