Sambhal Masjid Clash: संभल हिंसा कांड पर FIR में बड़ा खुलासा | Samajwadi Party
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Nov 2024 09:52 AM (IST)
Sambhal Masjid Survey Clash: संभल हिंसा कांड पर एफआईआर में बड़ा खुलासा हुआ है। एफआईआर के मुताबिक, जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी नंबर 1 और सोहेल इकबाल को आरोपी नंबर 2 बनाया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि जियाउर्रहमान बर्क ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए भीड़ को भड़काया, जिससे हिंसा हुई। यह खुलासा इस मामले की गंभीरता को बढ़ाता है और पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया है और सभी तथ्यों की जांच करने का आश्वासन दिया है।