Sambhal Breaking: संभल के चंदौसी में आज भी खुदाई, सीढियों के मिलने का सिलसिला शुरू
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Dec 2024 10:24 AM (IST)
आज का अपडेट यह है कि बावड़ी की खुदाई चौथे दिन भी जारी रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रक्रिया जमीन में दफन राज और सबूतों को उजागर करने के लिए की जा रही है। आज खुदाई की गहराई को और बढ़ाया जाएगा ताकि बावड़ी का पूरा हिस्सा सामने आ सके और इसके साथ जुड़े हर दावे और रहस्यों का पर्दाफाश हो सके। इस खुदाई से उम्मीद जताई जा रही है कि पुरानी बावड़ी के बारे में नई जानकारी मिल सकती है, जो इतिहास और पुरातत्व से जुड़े कई अनसुलझे सवालों का जवाब दे सके। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो इस ऐतिहासिक स्थल की असली पहचान को उजागर करने में मदद करेगा।