Salman Khan News: 'सलमान खान ने काले हिरण को मारा था'...एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का खुलासा |
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 21 Oct 2024 11:38 PM (IST)
सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं... बिश्नोई गैंग की धमकियों और हमले के बाद अब सलमान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली का बयान सामने आया है। एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सोमी अली ने जो कुछ कहा... उससे सलमान ख़ान की मुश्किल बढ़नी तय है...बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी सोमी अली बरसों बाद मीडिया के सामने आईं... उनका मकसद सलमान ख़ान का बचाव करना था लेकिन बातचीत में वो कुछ ऐसा बोल गईं जो सलमान खान के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। सोमी अली ने कहा कि सलमान खान ने काले हिरण को मारा था लेकिन तब उन्हेंं ये नहीं मालूम था कि बिश्नोई समाज काले हिरण को भगवान की तरह पूजता है।