Salman Khan Bias: Weekend Ka Vaar में Salman Khan पर फिर लगा पक्षपात का आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 04:18 PM (IST)
बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान खान पर पक्षपात का आरोप लगा है. दर्शकों ने अमाल मलिक के समर्थन और अभिषेक व कोनिका को फटकार लगाने पर सवाल उठाए हैं. अमाल मलिक की टिप्पणियों को लेकर हुए हंगामे के बाद सलमान खान ने केवल अभिषेक और कोनिका को ही निशाना बनाया. दर्शकों का मानना है कि सलमान खान का पक्षपात इस सीजन में भी जारी है, जिससे कई लोगों ने शो न देखने की बात कही है. मेकर्स से भी न्यायपूर्ण रवैये की मांग की गई है. वहीं, स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अबीरा की कहानी में नया मोड़ आया है. अबीरा अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज वापस जाएगी. मेकर्स ने गीतांजलि को कहानी से हटा दिया है, जिससे अरमान और अबीरा के करीब आने की संभावना है. विद्या दादीसा भी अरमान को अबीरा के साथ कॉलेज भेजेंगी. यह कॉलेज ट्रैक अरमान और अबीरा के रिश्ते में बदलाव लाएगा और दर्शकों को कॉलेज रोमांस देखने को मिलेगा. यह कॉलेज ट्रैक कहानी को किस दिशा में ले जाता है, इस पर दर्शकों की नजर रहेगी.