Saif Ali Khan Case: पुलिस ने दर्ज किया सैफ का बयान |ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jan 2025 10:04 AM (IST)
अभिनेता सैफ अली खान का बयान दर्ज..बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया.. सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर ने पुलिस से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण बयान दिए... उन्होंने बताया कि हमलावर बेहद आक्रमक था और सैफ ने बच्चों और महिलाओं को बचाने का प्रयास किया... करीना ने यह भी बताया कि हमलावर छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में था, लेकिन सैफ ने उसे रोक लिया... इस घटना के बाद करीना घबरा गई और करिश्मा कपूर के घर चली गईं...