Saif Ali Khan Attacked: इस धारधार चाकू से सैफ अली खान पर हुआ था हमला, तस्वीर आई सामने | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jan 2025 04:02 PM (IST)
सैफ अली खान के घर से तलवार बरामद..मुंबई पुलिस ने घर से तलवार बरामद की..सैफ के घर मिली तलवार पुश्तैनी हो सकती है..सैफ के परिवार की हो सकती है तलवार..सैफ पर हमले को लेकर बड़ी खबर मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध हिरासत में लिया..बांद्रा पुलिस स्टेशन में संदिग्ध से पूछताछ जारी..पुलिस का बयान- 'अभी गिरफ्तारी नहीं सिर्फ पूछताछ'...मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है. डॉक्टर ने सैफ को आईसीयू से स्पेशल रुम में शिफ्ट कर दिया है. आज लीलावती अस्पताल के डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर के जख्म गहरे हैं और उनमें इंफेक्शन का खतरा है, इसलिए उन्हें बाहरी लोगों से मिलने से रोका गया है.