saas bahu aur sazish: अरमान अभिरा के साथ-साथ मन्नत विक्रांत भी होंगे अलग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Dec 2025 04:34 PM (IST)
"शो में अब नई कहानियों की शुरुआत—जहाँ अरमान–अभिरा के साथ-साथ मन्नत–विक्रांत की एंट्री भी बड़े ट्विस्ट लेकर आएगी। दोनों जोड़ियों के अलग-अलग ट्रैक, उनकी जर्नी और टकराव कहानी को और रोमांचक बनाने वाले हैं। आने वाले एपिसोड्स में रिश्तों की परीक्षा, नए फैसले और कई चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिलेंगे।"