Saas Bahu Aur Saazish: एक बार फिर लौट आए नायरा और कार्तिक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Dec 2025 04:23 PM (IST)
ये रिश्त क्या कहलाता हैं के 5 हजार एपिसोड पूरे हुए. अब इसी खुशी में हो रहा है सेलिब्रेशन और देखी शुरूआत हुई है अविरा और अरमान जो आज करने वाले हैं नायरा और कार्तिक के रोमेंस को रिक्रेट कर रहें है. देखीए एक बार फिर अपनी पसंदीदा जोड़ी को इन्हें देख कर आप लोगों को याद आ गए होंगे पुराने दिन. तो देखीए पुराने सभी किरदारों को इनके नए अंदाज में.