S-400: Punjab में तैनात देश का पहला Air Defence System, जानें इसकी खासियत
ABP News Bureau | 22 Dec 2021 01:01 AM (IST)
हवाई हमले के खतरों को देखते हुए भारत ने अपना पहला एयर डिफेंस सिस्टम पंजाब में तैनात किया है. भारतीय वायुसेना ने रूस से मिले एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के पहले स्क्वॉड्रन को पंजाब में तैनात किया है.