Russia Car Crash: Saint Petersburg में नदी में गिरी TAXI, एक की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 08:50 AM (IST)
रूस के Saint Petersburg में एक हादसा हुआ। एक TAXI कार Fontanka नदी में गिर गई। यह घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि कार की गति अधिक थी और ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख सका। कार पुल पर बने बैरियर तोड़कर नदी में जा गिरी। कार के नदी में गिरते ही पहले पानी की उछाल दिखी, लेकिन थोड़ी ही देर में कार में आग लग गई। TAXI कार में ड्राइवर के अलावा एक यात्री भी सवार था। ड्राइवर का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन यात्री को बचाया नहीं जा सका। ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दिया गया है।