RSS वाले देश के लिये नहीं विदेश के लिये काम करता है- Sanjay Raut | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Mar 2025 11:07 AM (IST)
मुंबई संजय राउत की बाईट शिवसेना की बैठक को लेकर राहुल गांधी और आरएसएस को लेकर .आज शिवसेना का महत्वपूर्ण शिविर है। पूरे राज्य के शिवसैनिक को दिशा देने का काम यह शिविर करेगा। बी टीम सिर्फ कांग्रेस में नहीं है कई राजनीतिक दल में है। राहुल गांधी के भाषण का हम स्वागत करते है। जो पार्टी में बी टीम का काम करते है वह नमक हराम होते है। आरएसएस वाले देश के लिये नहीं विदेश के लिये काम करता है। देश में बैठकर