Sandeep Chaudhary: दलित, पिछड़े क्यों नहीं बनते सर संघचालक? RSS Ideology
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 10:38 PM (IST)
“अगर गतिशीलता उसमें आया होता और उसमें समावेशी विकास और समावेशी संवैधानिक मूल्य के प्रति उसमें चेतना आई होती तो आज आरएसएस का सर संघचालक कोई दलित, कोई पिछड़ा, कोई मुसलमान होता।” यह सवाल आरएसएस की विचारधारा और उसके नेतृत्व पर उठाया गया है। चर्चा में आरएसएस के 1925 से लेकर अब तक के सफर और राजनीतिक लड़ाई से दूरी बनाए रखने के उसके रुख पर बात हुई। गांधी जी के दांडी आंदोलन के समय आरएसएस के असहयोग और गोडसे के आरएसएस से कथित जुड़ाव का भी जिक्र हुआ। वर्तमान में मोहन भागवत के सर संघचालक होने और शीर्ष पद पर ब्राह्मण समुदाय के वर्चस्व पर भी सवाल उठे। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व और आंतरिक चुनाव प्रक्रिया पर भी बात हुई। किसानों को खाद न मिलने और घुसपैठियों के मुद्दे पर सरकार से आंकड़ों की मांग भी की गई।