Sonmarg Avalanche: प्रकृति की दहाड़..टूटा बर्फीला पहाड़, कैमरे पर कैद हुआ खौफनाक मंजर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Mar 2025 11:10 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में एवलॉन्च की तस्वीरें सामने आई हैं...पहाड़ पर बर्फ का तूफान कैमरे में कैद हुआ है...जिस वक्त ये एवलॉन्च आया उस वक्त कुछ लोग एक सड़क पर खड़े दिखाई दे रहे हैं....हालांकि एवलॉन्च में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है... श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर एवलॉन्च आया था...जहां फोर लेन परियोजना और जोजिला टनल परियोजना पर काम कर रहे मजदूर चपेट में आ गए...लेकिन गनीमत ये रही कि, कोई जनहानि नहीं हुई.