Road Accident: Balod में बेकाबू Bike, Truck से टक्कर, मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 08:30 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक गंभीर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. एक बेकाबू बाइक सवार ने सड़क पार करते समय सामने से आ रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार काफी दूर जा गिरा और उसका सामान सड़क पर बिखर गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, देशभर में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में रावण दहन के साथ विदेशी निर्भरता, नक्सलवाद और जातिवाद जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन का संदेश दिया गया. दिल्ली के लव कुश रामलीला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कश्मीर, पंचकूला, लुधियाना और भोपाल सहित विभिन्न शहरों से रावण दहन की तस्वीरें प्राप्त हुईं. हालांकि, दिल्ली में हुई बारिश के कारण कुछ कार्यक्रमों में व्यवधान आया और प्रधानमंत्री का दशहरा उत्सव में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. यह पर्व सत्य की विजय और असत्य के अंत का स्मरण कराता है.