Road Accident: शिवपुरी में भीषण हादसा, कार नदी में गिरी, परिवार सुरक्षित
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 11:22 AM (IST)
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कोटा-झांसी हाईवे पर एक ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सीधे नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में पति, पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे। घटना को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने नदी में उतरकर कार में फंसे परिवार के सदस्यों को किसी तरह बाहर निकाला, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। परिवार कोटा से उरई जा रहा था। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।