Road Accident: Korba में बेकाबू Car का कहर, Bike सवार हवा में उछला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 06:02 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के Korba जिले से एक दिल दहला देने वाले Road Accident का वीडियो सामने आया है। तेज रफ्तार एक काली Car ने सामने से आ रही Bike को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि Bike सवार युवक हवा में कई फीट तक उछल गया और जमीन पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद बेकाबू Car भी पलट गई। इस हादसे में सड़क पर चल रही एक महिला और उसकी बच्ची भी Car की चपेट में आकर घायल हो गईं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें Bike सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।