'...तो मैं इस्तीफा दे देता हूं', Nitish Kumar ने कैबिनेट बैठक में टोका तो RJD के मंत्री ने दी धमकी
ABP News Bureau | 13 Sep 2022 09:47 PM (IST)
बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस्तीफा देने की धमकी दी. सीएम नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री से उनके द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को लेकर कहा कि इस तरह का बयान देना ठीक नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के इतना कहते ही कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पलट कर कहा कि क्या गलत है, ऐसा है तो मैं इस्तीफा दे देता हूं. रविवार को कैमूर में सुधाकर सिंह कह दिया था कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो उन 'चोरों के सरदार' हैं.