Gujarat News : रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को आया गुस्सा, मेयर और सांसद से भिड़ीं
ABP News Bureau | 18 Aug 2023 09:25 AM (IST)
रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद रिवाबा को भी गुस्सा आ गया. वे भड़क गईं. इस झगड़े को देखते हुए, जब सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा ने उन्हें भी सुना डाला.