पाकिस्तान से बदला..कब और कैसे?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Apr 2025 11:47 PM (IST)
आतंकियों ने पहलगाम में नेपाल के एक नागरिक समेत देश के कम-से-कम 14 राज्यों के लोगों की जान ले ली...धर्म पूछकर लोगों पर गोली चलाई गई...कलमा पढ़ने के लिए कहा गया...नहीं पढ़ पाए तो जान ले ली...एक महिला के पति की जान ले ली और महिला को ये कहते हुए छोड़ दिया कि जाओ जाकर मोदी को बता देना...आख़िर ये कैसी आतंकी मानसिकता है कि धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है...वो हिंदू हैं, इसलिए उन्हें गोली मार दी..आख़िर क्या बदला है कश्मीर में...90 के दशक में धर्म के आधार पर हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया गया और अब धर्म के आधार पर पर्यटकों को मारा जा रहा है...आतंकवाद के इस रूप से कैसे निपटेगा भारत...