Delhi Violence: धर्म पता लगाने के लिए Ankit Sharma को दंगाइयों ने किया था निर्वस्त्र
shubhamsc | 12 Mar 2020 11:24 PM (IST)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों के दौरान हुई आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का मामले में हसीन उर्फ सलमान उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हें को गिरफ्तार किया है. वह सुंदर नगरी का रहने वााला है. पुलिस का दावा है कि हसीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित शर्मा को न केवल निगम पार्षद ताहिर हुसैन के घर में खींचा था, बल्कि उससे पहले उसे निर्वस्त्र करके उसके धर्म को पुख्ता भी किया गया था. फिलहाल पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.