Religious Conversion Racket: छंगुर का साम्राज्य, CM Yogi का बड़ा खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 01:06 PM (IST)
पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए छंगुर के धर्मांतरण साम्राज्य और उसके नेटवर्क के काम करने के तरीके का खुलासा किया है। उसने बताया कि कैसे महिलाओं को अपने जाल में फंसाया जाता था। छंगुर के एक नौकर संचित ने भी अहम खुलासा किया है। संचित के अनुसार, छंगुर ने उसे सनातन धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने के लिए पांच लाख रुपये नकद, एक मकान और एक मोटरसाइकिल देने का वादा किया था। जब संचित ने यह लालच ठुकरा दिया, तो उसे गोली मारने की धमकी दी गई। इस मामले पर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि धर्मांतरण को लेकर कार्रवाई हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि धर्मांतरण के लिए विदेश से पैसे आ रहे थे। सीएम योगी ने यह भी बताया कि बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां धर्मांतरण के लिए हिंदुओं की विभिन्न जातियों जैसे ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिखों, ओबीसी और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के लिए दरें तय की गई थीं। अब तक छंगुर के 40 खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पाया गया है। यह अभियान देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहा था। सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान का भी जिक्र किया गया, और वर्तमान पीढ़ी को उस शहादत की परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए नई रणनीति के तहत कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।