Religious Conversion: आगरा में धर्म परिवर्तन गैंग का पर्दाफाश, 10 अरेस्ट
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 11:38 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने धर्म परिवर्तन के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को आगरा कोर्ट में पेश किया, जहाँ से अदालत ने उन्हें 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस धर्म परिवर्तन गैंग की जानकारी पुलिस को दो लापता सगी बहनों के केस की जांच के दौरान मिली थी. पुलिस को दोनों बहनों की लोकेशन कोलकाता में मिली, जहाँ से उन्हें ढूंढ निकाला गया. वहीं से पुलिस को धर्म परिवर्तन से जुड़े इस गैंग का पूरा काला चिट्ठा मिला. जानकारी के अनुसार, ये लोग बेहद शातिराना तरीके से लड़कियों को बहलाते-फुसलाते थे और बाद में उनका धर्म परिवर्तन करा देते थे. पुलिस अब इस गैंग के और सदस्यों की तलाश कर रही है. "धर्म परिवर्तन को लेकर इन अभियुक्त गढ़ के जो है जाल जो है देश विदेश में चारों तरफ फैले हुए पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, गोवास जो है ये अभी पकड़ के लाए गए थे और उसके लिए जो है माननीय न्यायालय के द्वारा 10 दिन का रिमांड स्वीकृत किया."