आज से शुरू हुआ 1 मई से Vaccination के लिए Registration, पर Vaccine को लेकर महाभारत जारी है
ABP News Bureau | 28 Apr 2021 08:47 PM (IST)
आज से शुरू हुआ 1 मई से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन. कोरोना के खिलाफ एक निर्णायक हथियार. अमेरिका ने कहा है कि उसके जो नागरिक वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं, वो बिना मास्क के भी बाहर जा सकते हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि ये कितना कारगर हो सकता है.