Red carpet 2025: उर्वशी रौतेला के साथ हुआ वॉर्डरोब मालफंक्शन
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 May 2025 04:46 PM (IST)
khabar filmy hai - उर्वशिरॉटेला के साथ हुआ 'oops मोमेंट' दरअसल , रेड कार्पेट पर उर्वशी के गाउन के आर्मपिट क्षेत्र में एक छेद दिखाई दिया, जिससे उनकी ड्रेस में खराब सिलाई की समस्या उजागर हुई। यह क्षण कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, कुछ ने इसे 'Oops Moment' करार दिया, जबकि अन्य ने इसे फैशन की गलती माना।