MP Congress के बागी विधायकों की Bhopal वापसी टली, बेंगलुरु में ही रहेंगे
ABP News Bureau | 13 Mar 2020 09:08 PM (IST)
Madhya Pradesh Congress के बागी विधायकों की Bhopal वापसी टल गई है. बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि ये सभी विधायक भोपाल आ रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस के छह मंत्रियों को पद से हटा दिया गया है. ये सभी छह मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के हैं.